LIVE PALAMU NEWS DESK : बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में झारखंड का लाल सुजीत सिंह (27 वर्ष) शहीद हो गया। कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव निवासी सुजीत सीआरपीएफ में तैनात थें। प्राप्त सूचना अनुसार बीती रात जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुजीत सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

इस दुखद सूचना के बाद देवीपुर गांव और मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर है। शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज शाम तक शहीद जवान सुजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मरकच्चो लाया जाएगा। स्थानीय प्रशासन शहीद के अंतिम दर्शन और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है।