गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने एवं यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समहरणालय गढ़वा के सामने विशेष सड़क सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई तथा ₹66’000/- (66हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग एवं बिना वैध कागजात के वाहनों की जांच की गई और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई। सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु वाहनों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर भी लगाए गए। इस अवसर पर वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा के पालन एवं हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में सतत जागरूकता लाने के लिए आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख चौक–चौराहों पर इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे सड़क पर चलते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, गति सीमा का पालन करें और नाबालिगों को वाहन न सौंपें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस अभियान में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सड़क सुरक्षा प्रबंधन प्रभारी संजय बैठा आदि शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *