मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के टाउन हॉल में जेएसएलपीएस की ओर से ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम सह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मेदिनीनगर एसडीओ सुलोचना मीणा,एनडीसी नीरज कुमार,डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने किया।

इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता करकेटा द्वारा बताया गया की जेएसएलपीएस के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे उद्यम कराया जा रहा है साथ में बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में इस वित्तीय वर्ष में 14000 से ज्यादा उद्यम शुरू किया गया है जैसे किराना दुकान,चाय समोसा, चूड़ी-बाला निर्माण,खाद सामग्री नमकीन,चुडा,सरसो तेल,आटा पैकिंग, पनीर दूध दही इत्यादि।

उद्यम विकास से गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास :

जैसे छोटे छोटे उद्यम विकास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। एसडीओ सुलोचना मीणा के द्वारा सखी मंडल के दीदी को कुछ नवाचार करने का प्रयास तथा जिले के सभी दीदी को उद्यम विकास से गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दीदी अपना पहचान खुद बनाये जिससे जिला का उस विशेष उद्ययम मे पहचान बने। ग्रामीण महिलाओं को सरकार के तरफ से समुचित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। एसडीओ के द्वारा छह दीदी दुर्गवती देवी, सुलेखा कुमारी,मंजू देवी,सुप्रिया देवी,रानी बेगम,रीना देवी को व्यक्तिगत ऋण का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।

ये रहे उपस्थित :

इस कार्यक्रम में एलडीएम आलोक श्रीवास्तव, झारखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर अरुण कुमार,क्रेडिट मैनेजर संजीव कुमार,जिला कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार,आरसेटी निदेशक ब्रह्मानंद,जिला प्रबंधक स्किल एवं जाब नवल किशोर राजू, मिथिलेश कुमार,शेखर लाल,संदीप मिश्रा,प्रधान से रुचिका सिंह, बीपीएम वैभव कांत,अंजनी कुमार, पिंकी सिंह,राम ध्यान,बीपीओ राजीव भारद्वाज,सुनील कुमार,मंदिप कुमार सहित जिले के उद्यमी दीदियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *