मेदिनीनगर : शहर के चियांकी स्थित संजय ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एंड स्पेयर ने पांच राज्यों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में बेस्ट महिंद्रा कस्टमर केयर सेंटर का प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर प्रतिष्ठान प्रबंधन एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। प्रतिष्ठान की ओर से बताया गया कि इस सफलता का पूरा श्रेय उनके समस्त ग्राहकों के विश्वास और पूरी टीम की मेहनत को जाता है। कंपनी की नीतियों का पालन करते हुए तथा महिंद्रा द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलने से ग्राहकों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम आज इस सम्मान के रूप में सामने आया है। संजय ऑटोमोबाइल में 3.5 टन से लेकर 55 टन तक के विभिन्न प्रकार के वाणिज्यिक वाहन उपलब्ध हैं। इसके अलावा स्कूल बस एवं रूट बस की भी सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।प्रतिष्ठान प्रबंधन ने सभी ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वे सेवा का अवसर प्रदान करें, ताकि भविष्य में भी बेहतर सुविधाओं और भरोसेमंद सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जा सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *