गढ़वा : मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस दौरान उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।
33 नये मतदान केंद्रों का भेजा जा रहा है प्रस
इस दौरान संजय कुमार ने प्रतिनिधियों को बताया कि मौजूदा समय में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 455 मतदान केंद्र हैं। अब 33 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। इन नए मतदान केंद्रों के गठन के पीछे जो कारण है उनमें से 1200 से अधिक मतदाताओं का होना, मतदान केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक होना जैसे कारण शामिल हैं।
बैठक में मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन प्रक्रिया पर संतुष्टि व्यक्त की। सभी को विवरण उपलब्ध कराते हुए उनसे कहा गया कि यदि इन 33 के अलावा भी कहीं पर कोई नए मतदान केंद्र के गठन का तर्क सहित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर सुझाया जाएगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रस्तावित सघन पुनरीक्षण अभियान (SIR) की तैयारियों के संबंध में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों से मंथन एवं विमर्श एक नियमित एवं आवश्यक परंपरा है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे समय-समय पर अपने सुझाव एवं विचार साझा करते रहने की अपील की जिससे निर्वाचक निबंधन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।