गढ़वा :  रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने बरडीहा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सघन छापेमारी की। इस क्रम में लोका गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण का अड्डा मिला।

 छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक बड़े ड्रमों में भरी हुई अर्ध निर्मित जावा महुआ शराब मिली। जिनमें से करीब 10 ड्रम जमीन में गाड़कर छुपाए गए थे, जिन्हें एसडीएम ने अपनी टीम की सहायता से मौके पर ही निकलवा कर नष्ट कराया।छापेमारी स्थल पर बड़े पैमाने पर खौलती भट्ठियों और निर्माण सामग्री को देखकर स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से मिनी-फैक्ट्री जैसी व्यवस्था में अवैध शराब निर्माण जारी था।

पिछले 4-5 वर्षों से हो रहा था संचालित

ग्रामीणों ने बताया कि यह अवैध कारोबार पिछले चार–पांच वर्षों से संचालित हो रहा था और यहां से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति की जाती थी। इस अवैध गतिविधि के स्थान तक पहुंचने के लिए एसडीएम एवं उनकी टीम को पैदल नदी पार कर काफी दूर चलना पड़ा।

इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र पासवान, रमेश प्रसाद, राम प्यारे राम तथा प्रिंस कुमार भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *