मेदिनीनगर : जनहित के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता, वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने आज मेदिनीनगर में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर को ज्ञापन दिया।

विदित हो कि कल मेदिनीनगर के मुख्य हिस्सों ,बेलवाटिका चौक, नावाटोली, नई मुहल्ला ,कादू मुहल्ला आदि में लगातार दस घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित थी।और ऐसा आजकल अक्सर हो रहा है ।जिस कारण छात्रों , महिलाओं , कृषकों और व्यापारी वर्ग के लोगों के खासा परेशानी हो रही है।
इतना ही नहीं शर्मिला वर्मा ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अक्सर फोन नहीं उठाते ताकि स्थिती का पता चल सके ।या उनका फोन बंद बताता है ।जिस कारण आम जनता हलकान परेशान है।राधाकृष्ण किशोर जनहित के मुद्दों पर लगातार गंभीर रहते हैं इसलिए इसपर भी अवश्य विचार करेंगें ,ऐसी उम्मीद है ।