LIVE PALAMU NEWS DESK : सोमवार को हाईकोर्ट में जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में झारखंड में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर सुनवाई हुई। पूर्व पार्षद रोशनी खलखो की अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सुमित गाड़ोदिया ने पक्ष रखा।
वहीं रोशनी खलखो की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह ने पक्ष रखा। सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। तैयारी संबंधी निर्णयों एवं दस्तावेजों को भी कोर्ट में पेश किया गया। उसकी कॉपी भी कोर्ट को दी गयी। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट को बताया कि निकाय चुनाव की पूरी तैयारी के लिए 8 सप्ताह और निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए करीब 45 दिन का समय चाहिए। कोर्ट ने सभी पक्षों की सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 30 मार्च 2026 को मुकर्रर की है। संभावना है कि अगली सुनवाई तक राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव संपन्न करा लेगा। इससे यह साफ हो गया है कि निकाय चुनाव फरवरी – मार्च में संभावित है।