#livepalamunews.com : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के अंतर्गत पलामू संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से व्यापक खेल आयोजन किए गए। इस महोत्सव में पलामू एवं गढ़वा जिले से कुल 12,208 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 4,052 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। खेल महोत्सव की शुरुआत 2 नवंबर 2025 को शिवाजी मैदान, मेदिनीनगर से पुलिस स्टेडियम तक आयोजित हाफ मैराथन के माध्यम से की गई। इसके पश्चात विभिन्न चरणों में फुटबॉल, कराटे, गटका, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो एवं खो-खो जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया। खेल महोत्सव के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे पुलिस स्टेडियम, मेदिनीनगर में खेला जाएगा। वहीं 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे मेदिनीनगर टाउन हॉल में समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 4,052 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिभागियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। सांसद ने इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं ने हाफ मैराथन, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, सूई-धागा दौड़ एवं कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का जोश, अनुशासन और अदम्य साहस यह दर्शाता है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है। सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहा है। स्वस्थ भारत, फिट इंडिया और खेलो इंडिया के लक्ष्य की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *