पुरानी रंजिश और पैसे के लेन देन में हुआ था हत्या फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर
CRIME NEWS/मेदिनीनगर: विगत 20 नवंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र के तैबा नगर पनेरीबांध में सुदामा ठाकुर की हत्याकर दी गई थी। इस कांड में संलिप्त आरोपी सब्बू खान उर्फ अफसर खान , छोटू मुशाहिद, उर्फ छोटे ने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि सब्बू और छोटू ने पुरानी रंजिश, और पैसे के लेन देन का पहले से विवाद था।

इसी दौरान 20 नवंबर की रात सुदामा को खाने पीने के लिए एवं सुलह समझौता के लिए बुलाया। बात नहीं बनने पर 5-6 लोगो के साथ धारदार हथियार से सुदामा पर वार कर तार से गला घोंट उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद में उसे नन्हे अंसारी के अर्धनिर्मित मकान के शौचालय टंकी में फेंक वे फरार हो गए थें।
चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने गुरुवार, शाम 5 बजे मामला का पृष्टि करते हुए कहा की सुदामा हत्या कांड के दोनों आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी गई है। जल्द ही मामला का स्पष्टीकरण कर दिया जाएगा। ज्ञात्व्य हो कि सुदामा ठाकुर, अपने भाई भाभी के साथ शाहपुर में रेंट पर रह कर नाई का काम करता था,21 नवंबर को उसका शव अर्धनिर्मित मकान के शौचालय टंकी में पाया गया था।