चतरा : उपायुक्त कीर्तिश्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा एवं कुपोषण उपचार केंद्र टंडवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवा आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति तथा आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपचार एवं सेवा प्रदायगी में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।