लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत 14 अक्टूबर को सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के खामडीह के पूर्णाडीह में हुए सकेंद्र साव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस संबंध में मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पिता के प्यार में रोड़ा बने बेटे की हत्या की साजिश पिता ने ही रची थी। योजना के अनुसार दो अन्य लोगों के साथ मिलकर सरेश साव ने ही कुल्हाड़ी से वार कर बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी।
दरअसल, सतबरवा पुलिस ने 15 अक्टूबर को पूर्णाडीह स्थित मृतक के निर्माणाधीन मकान के बरामदे से सकेंद्र साव, पिता सरेश साव की खून से लथपथ शव बरामद किया था। पुलिस ने अनेक पहलुओं पर मामले की जांच शुरू की और पिता सरेश साव तथा उसकी प्रेमिका बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया।मृतक की मां रबिंदा देवी ने थाने को दिए आवेदन में बेटे की हत्या का आरोप पिता की प्रेमिका बेबी देवी पर लगाया था।
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सरेश और बेबी के बीच प्रेम संबंध था जिसकी जानकारी बेटे सकेंद्र को थी।बेटा लगातार इसका विरोध करता था जिस कारण बाप बेटे में लगातार कहासुनी होती थी।घटना के दिन पिता अपने दो अन्य अपराधी साथियों के साथ उसके पूर्णाडीह स्थित निर्माणाधीन मकान में गया जहां बेटा सो रहा था। उसने कुल्हाड़ी से वार कर बेटे की नृशंस हत्या को अंजाम दिया।
छापामारी दल में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार, एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, एएसआई बसंत दुबे, एएसआई सुबोध कुमार,संजय तिग्गा,बीरेंद्र कुमार सहित पुलिस शामिल थे।
रिपोर्ट:- प्रेम पाठक