लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की और मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी है। घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ले की है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सहाबू अंसारी का अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार दोनों के बीच सुलहनामा भी हुआ और बीच बचाव भी किया गया था। सहाबू दिल्ली में रहकर नौकरी करता है और 10 दिन पहले ही अपने घर लौटा था। रविवार की रात सहाबू अपनी पत्नी के साथ दूसरे मंजिल पर था। इस दौरान उसने अपनी बहू को बहाने से नीचे भेजा और पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी।
मृतक का बेटा ऑटो चलाता है। उसने बताया कि रात के करीब एक बजे रेलवे स्टेशन पर पिता से मुलाकात हुई थी। उस समय पिता ने बताया कि वह वाराणसी जा रहे हैं। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। जब सुबह परिजन दूसरी मंजिल पहुंचे तो देखा कि महिला का गला कटा हुआ है। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन तुरंत महिला को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में टीओपी 1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। परिजनों के अनुसार हत्या सहाबू अंसारी ने ही की है। पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।