लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव द्वारा पलामू में बनाए जा रहे भगवान परशुराम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। तकरीबन हर कार्य संपन्न हो चुका है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसे लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के पलामू जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर पर आयोजित की गई। जिसमें मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए इसको लेकर के गहन विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मंदिर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कमलेश शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम मंदिर निर्माण से लेकर के अभी तक जिस प्रकार लोगों ने अपना तन, मन, धन देकर मंदिर निर्माण पूर्ण करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा की है। उसी प्रकार सभी की ललक है कि उनके आराध्य भगवान परशुराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी भव्य एवं अतुलनीय होनी चाहिए। जिसे लेकर सभी मे एक अलग उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव इस आयोजन को भव्य तरीके से संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित प्रदेश संरक्षक सुनील तिवारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पलामू प्रमंडल के हर एक परशुराम वंशी समेत हर गांव के सभी सम्मानित लोगों को आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा। जिसके लिए रथ बना करके आमंत्रण गांव-गांव घुमाया जाएगा। प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी ने बताया कि सभी की बातों और सुझावों को मद्देनजर रखते हुए किस प्रकार कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए कार्य किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष पलामू मधुकर शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर सभी का विचार आया है। जल्द ही समाज की बैठक बुलाकर के विद्वानों के मत्तानुसार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि और पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम की तिथि की घोषणा करते हुए यज्ञ कमिटी विस्तार किया जाएगा।
बैठक में कोर कमेटी के प्रदेश संरक्षक अजय तिवारी अकेला,बसन्त तिवारी,परमेश तिवारी,प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी चिंटू,प्रदेश शिक्षा सलाहकार अविनाश पांडे,रमेश पांडे,राकेश तिवारी,संजीत पांडे,मनी तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष अंकित पांडे,रितिक चौबे, अप्पू तिवारी सहित तमाम कोर कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।
