लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : जिले से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कुछ शरारती युवक हाथ में हथियार लेकर बाइक पर सवार होकर एक नाबालिग लड़की का पीछा कर रहे थें। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसके बदले में शरारती युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि चार अन्य मौके से फरार हो गए। घटना पलामू के पांडू थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार युवकों की टोली हाथ में हथियार लेकर लड़की का पीछा कर रहे थें और छेड़खानी भी कर रहे थें। जिसका परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया। आरोपितों ने विरोध करने वाले युवक (जमील अंसारी) नामक युवक की पिटाई कर दी।
एक आरोपी गिरफ्तार:
इधर, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल्स को जब्त कर लिया है और मौके से दो फाइटर भी बरामद किये हैं। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो समेत अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। इस संबंध में पांडु थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी एक नाबालिग का पीछा कर रहे थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।