मेदिनीनगर : शहर के चियांकी स्थित कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का तीसरा वार्षिक उत्सव भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक दायित्व का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विशिष्ट अतिथि बिश्रामपुर विधायक नरेश सिंह एवं झारखंड सरकार न्यास बोर्ड के सदस्य सह विद्यालय निदेशक संजीव तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं वरीय अधिवक्ता स्व. कामेश्वर अवध तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समारोह को जीवंत बना दिया। मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दयाल राम ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव केवल मंचीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की महीनों की मेहनत का प्रतिफल होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को विकसित करते हैं। विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
बिश्रामपुर विधायक नरेश सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता शिक्षक, अभिभावक और प्रबंधन के समन्वय पर निर्भर करती है। यदि तीनों मिलकर ईमानदारी से प्रयास करें, तो विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन सकता है। विद्यालय के निदेशक संजीव तिवारी ने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य केवल शैक्षणिक शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष 20 से अधिक अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे वे भी मुख्यधारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। वार्षिक उत्सव ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। लाइव पलामू न्यूज

