मेदिनीनगर : हर साल की भांति इस साल भी वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्टेशन परिसर में जरूरतमंद बच्चियों का कन्यापूजन किया । बता दें कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट डालटनगंज एकमात्र ऐसी संस्था है जो झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जरूरतमंद बच्चियों का पूरे सम्मान के साथ हर नवरात्र में कन्यापूजन करती है।  कन्याओं का पैर धोकर ,आलता, बिंदी, लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर शुरुआत की।

उसके बाद सभी की आरती करके भोजन परोसकर सभी कन्याओं को टीम के सदस्यों ने प्रणाम किया। यह अद्भुत आयोजन स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ। आयोजन में कई शहरवासी भी अपनी क्षमतानुसार बढ़चढ़कर हिस्सा लिए और इन बच्चियों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

हर कन्या में शक्ति का वास है उसकी हैसियत और रहन सहन कोई मायने नहीं रखता ,इसी सोच के साथ संस्था इस अद्भुत आयोजन करके एक मिसाल कायम कर रही है। आज दंत चिकित्सिका अमितू सिंह पहली बार इस आयोजन में शामिल होकर बेहद प्रसन्न हुईं।

वंदना श्रीवास्तव, रंजन यादव , पूर्णिमा गुप्ता भी पहली बार जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस किए। इस आयोजन की सफलता के लिए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन में डॉली सिंह, आशुतोष सिंह, मन्नत सिंह बग्गा, विवेक वर्मा ,खुश्बू शर्मा,एडवोकेट सुभाष शर्मा,लक्ष्य श्रेष्ठ, सुषमा देवी,अंजू शर्मा, शुभम बिहारी गुप्ता,रंजन कुमार यादव, वंदना श्रीवास्तव, डॉक्टर अमितू सिंह , सुमन ,काजल कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *