लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र से लूट की घटना सामने आई है। जहां फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से लुटेरे पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दरअसल, सोमवार की रात्रि भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर जमील अंसारी पुरहे, आदर एवं हथिया चट्टान गांव से महिला समूह से किस्तों की राशि संग्रहित कर अपने ब्रांच मझिआंव आ रहे थे। इस बीच नगर पंचायत सिवान स्थित छोटी नहर के समीप तीन मुहान चौक पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने फील्ड ऑफिसर के मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार धक्का मारा। जिससे वे अपने मोटरसाइकिल से गिर गये। जिसके बाद जमील व लुटेरों के बीच नोक झोंक हुई। लुटेरों के आतंक से घबराए जमील मोटरसाइकिल छोड़कर बैग लेकर भागे। इधर लुटेरों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ा और पिस्तौल का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। घटना के बाद जमील ने पुलिस इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर एक लुटेरे के घर पहुंची। लेकिन युवक नहीं मिला।
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 100?