मेदिनीनगर : बच्चों को सुरक्षित स्पर्श ( गुड टच), और असुरक्षित स्पर्श (बैड टच ) की जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए। इसके मद्देनजर सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को सजग कर रहा है। ताकि उनका बचपन सुरक्षित रह सके ।

इस संबंध में बात करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है ,इसलिए इस अभियान की शुरुआत हमने की है। वहीं शिक्षाविद रामाकांत पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान सभी स्कूलों में होना चाहिए। बच्चे सुरक्षित रहेंगें तभी उनका समुचित विकास होगा और वे एक प्रबुद्ध नागरिक बनेंगें।
वहीं डॉक्टर अमितू सिंह ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी देना बहुत जरूरी है ।और यह जिम्मेदारी माता पिता के साथ साथ अभिभावकों की भी है।बच्चियां अपने ही घर में भी असुरक्षित हैं। एडवोकेट वंदना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता पिता , स्कूल प्रबंधन और सामाजिक संगठनों की सजगता के बावजूद भी कई बार बाल अपराध देखने को मिलते हैं।
बच्चों के प्रति होने वाले यौन अपराध के मामले में कानून बहुत सख्त है और ऐसे अपराधियों के लिए कठोरतम दंड का प्रावधान है। बच्चे नि:संकोच अपनी परेशानी अपने अभिभावकों, शिक्षकों या रिश्तेदारों को बताएं और कानून पर भरोसा रखें। प्रिती राज ने कहा कि तमाम सावधानियों के बावजूद बच्चों के प्रति ऐसे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे इसलिए गुड टच बैड टच अवेयरनेस प्रोग्राम सभी स्कूलों में चलाना बेहद जरूरी है।
ताकि समय रहते बच्चे सजग हो जाएं और ऐसे असुरक्षित स्पर्श से अपना बचाव कर सकें ।इस विषय में अभिभावकों भी खुलकर आगे आना चाहिए। इस आयोजन के बाद दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमितू सिंह ने डेंटल चेकअप कैंप आयोजित किया और क्लास पांच से दस तक के बच्चों के दांतों की नि:शुल्क जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
ताकि बच्चों के दांत स्वस्थ रहें और वे आराम से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। इस दौरान ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप नारायण ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की जरूरत बताई। प्राचार्या सोनी पंडित ने इस महत्वपूर्ण चिकित्सा कैंप और अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम और दंत चिकित्सक डॉक्टर अमितू सिंह का आभार व्यक्त किया।
इस संस्था से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मन्नत सिंह बग्गा भी इस आयोजन मे उपस्थित रहे ।इस अवसर पर इस संस्था से जुड़ी खुश्बू शर्मा ने कहा कि ऐसे कैंप सभी स्कूलों में आयोजित होने चाहिए और बचपन से ही बच्चों को अपने दांतो के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सत्यजीत पासवान, सुनील ठाकुर और संजीव कुमार के साथ कई शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।