लाइव पलामू न्यूज : लोगों की आस्था का केंद्र ‘महाकुंभ’ अब तक 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं अब भी हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं उन वीडियो को बेचा भी जा रहा है। इधर मामले की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस सतर्क हो गयी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की खबर है। यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के आदेशानुसार पुलिस सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है।

क्या है मामला:-

बताते चलें कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ असामाजिक तत्व महाकुंभ में महिलाओं की नहाते हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर, उन्हें बेच कर पैसे कमाने में लगे हुए हैं। पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार सर्च कर रही है। इस तरह के फोटो, वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर #mahakumbh2025, #gangasnan, और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किये गये हैं।

चारे की तरह किया जा रहा इस्तेमाल:- 

वहीं शर्मनाक और खतरनाक बात यह है कि इनमें शामिल कई सोशल मीडिया अकाउंट लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। इस अकाउंट द्वारा महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय वीडियो पोस्ट की जा रही थीं।

इसके अलावा टेलीग्राम चैनल CCTV CHANNEL 11 के खिलाफ भी FIR दर्ज की गयी है। इस चैनल पर भी आरोप है कि यहां महिला स्नानार्थियों के वीडियो बेचे जा रहे थें। इधर, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करने की कोशिश में लगा गयी है। प्रयागराज महाकुंभ में अब तक सोशल मीडिया से संबंधित 12 FIR दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *