मेदिनीनगर : डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के आदरणीय संरक्षक एवं पूर्व अवकाश प्राप्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सुदना निवासी सीताराम महतो का गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण निधन हो गया। उनके निधन की खबर से संस्था, शिक्षा जगत और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वर्गीय सीताराम महतो एक दूरदर्शी, सरल, शांत स्वभाव के तथा समाज हित के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित व्यक्तित्व थे।

 

शिक्षा, विज्ञान और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी रहा। उनके मार्गदर्शन, अनुभव और आशीर्वाद से डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस ने निरंतर प्रगति की और नई ऊंचाइयों को छुआ। संस्था के विकास में उनकी भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। स्वर्गीय सीताराम महतो, डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के संस्थापक इंजीनियर विनय मेहता के पूज्य पिता थे। उन्होंने अपने पीछे स्नेहिल और प्रतिष्ठित परिवार छोड़ दिया है। परिवार में समाजसेवी अजय मेहता, मुंबई के विख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अजित कुमार महतो, एमडीआई कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी, इंजीनियर अमरेंद्र कुमार, ए.के. कुमार, इंजीनियर अवनिष राज, इंजीनियर अक्षय राज सहित संस्था के सभी अधिकारीगण एवं शिक्षकगण शामिल हैं।

 

उनके निधन को संस्था, समाज और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताते हुए डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के संस्थापक इंजीनियर विनय मेहता ने बताया कि उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय सीताराम महतो का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डाल्टनगंज स्थित हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *