लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले के बारेसांड़ वन क्षेत्र में एक व्यक्ति को जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान मायापुर निवासी कामेश्वर लोहरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कामेश्वर लोहरा गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ खुखड़ी चुनने के लिए जामुनताड़ जंगल गए थें। इसी बीच घने जंगल में अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे कामेश्वर जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में लिए कुदाल के सहारे भालू से बचने की कोशिश की।
इसके साथ ही उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना भी शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुन उनके साथ जंगल गए अन्य ग्रामीण उधर दौड़े और चिल्लाना शुरू कर दिया। अचानक कई लोगों को आता देख भालू जंगल की ओर भाग गया। इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है।घटना की सूचना पर तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे व घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में रेंजर तरुण कुमार सिंह ने इलाज के लिए प्रावधान के तहत सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि पीटीआर के घने जंगलों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि अभी जानवरों का प्रजनन काल चल रहा है। जिसके कारण जानवर आक्रामक हो जाते हैं। लोगों के जंगल में आने-जाने से उनकी प्रजनन प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिसके कारण जानवर आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।