लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी का है जहां राजा यादव की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। इधर घटना की सूचना पर मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव सदल- बल मौके पर पहुचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
बताते चलें कि राजा का मिट्टी का घर है। बिजली कटने के बाद वह रात में अक्सर घर के बाहर निकल जाया करता था। गुरुवार की रात भी वह बिजली कटने के बाद घर से बाहर निकल कर पड़ोस के घर के बाहर सोया था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। जब सुबह परिजनों की नींद खुली और वे बाहर निकले तो देखा कि राजा की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि धारदार हथियार से गला काट राजा कि हत्या की गई है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।