लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आपसी विवाद में एक युवक ने कीटनाशक खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। मामला गढ़वा नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के सरहस ताल गांव का है। जहां इजराइल अंसारी के पुत्र शमशाद अंसारी ने आपसी विवाद के बाद कीटनाशक खाकर सुसाइड का प्रयास किया। आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि शमशाद का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे नगर ऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।