मेदिनीनगर : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शनिवार की देर शाम एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय विकास कुमार पिता राजकुमार साव नावा जयपुर निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम विकास बाइक से बाजार की ओर निकला था।

इसी दौरान टर्निंग पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे विकास घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नावा जयपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विकास को चिकित्सकों ने एमएमसीएच रेफर कर दिया।