लाइव पलामू न्यूज/रांची :सेना कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने का आरोप झेल रहे झारखंड के आइएएस छवि रंजन को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि विधि के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आईएएस छवि रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने छवि रंजन की गिरफ्तारी की अधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी। वहीं शनिवार को छवि रंजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।