लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शनिवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के चेतना में तलवार से मारकर चिंटू मिश्रा (पिता विजय मिश्रा) को बुरी तरह घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि ईद के अवसर पर चिंटू अपने मित्र तारीफ खान पिता नूर आलम खां के घर सेवई खाने गया था, इसी दरमियान नूर आलम खां और उनके बगलगीर मंसूर खान की पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी बीच चिंटू बीच-बचाव करने पहुंचा। इस दौरान मंसूर ने तलवार से चिंटू के गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह बाल-बाल बचा और तलवार गर्दन पर न लग कर हाथ पर लगा और चिंटू बुरी तरह से घायल हो गया । जिसके बाद चिंटू को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मंसूर के घर पहुंची और हमला में उपयोग किया गया तलवार खून से सना हुआ बरामद कर लिया है। वहीं मौके से आरोपी मंसूर फरार हो गया है।