लाइव पलामू न्यूज/जमशेदपुर: शुक्रवार को बिष्टुपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सुब्रतो मुखी, ऋषभ मुखी और कदमा रामनगर निवासी अंकित मुखी के रुप में हुई है। तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
वहीं जमशेदपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की भ्रामक अफवाह में न आएं। अगर कोई ऐसा कार्य करता है जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित होती है तो आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि कदमा के शास्त्रीनगर में विगत दिनों हुए उपद्रव के बाद से पुलिस इंटरनेट पर लगातार पैनी नजर रखे हुए थी। इसी क्रम में 12 अप्रैल को तकनीकी माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा हिंदुत्व ग्रुप नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मैसेज के माध्यम से खास समुदाय के लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।
जिसका सत्यापन करने के क्रम में हिंदुत्व ग्रुप के ग्रुप एडमिन सुब्रतो मुखी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद धार्मिक उन्माद फैलाने वाले अन्य दो व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य ऋषभ मुखी और अंकित मुखी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उनकी योजना उन्माद फैलाने की थी। उन सभी के पास से मोबाइल को जब्त कर लिया गया।