लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार को पलामू के टाउन हॉल में कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, कमलेश और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मंच पर नहीं बैठे। उन्होंने मंच पर दीप प्रज्ज्वलित किया और वापस नीचे आकर बैठ गई। बता दें कि गढ़वा में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री समेत टॉप नेता पलामू टाउन हॉल पहुंचे थें। जहां वे नाराज होकर मंच से उतर गए और नीचे लगी कुर्सी पर बैठ गए। मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, केएन त्रिपाठी समेत कई टॉप नेता मौजूद थें। मंच पर बैठे लोगों से प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव नाराज दिखे थें।
दरअसल, मंच पर पहले से ही कई नेता बैठे हुए थे। जिस कारण मंच पर बैठने की जगह बेहद कम थी। मंच पर भीड़ देख कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंच पर नहीं जाकर नीचे ही बैठ गए। इतना ही नहीं बाद में भी उन्होंने सिर्फ संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया और वापस नीचे बैठ गये। बाद में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला अध्यक्ष को बुलाया और कहा कि वे मंच के नीचे से ही कार्यक्रम में भाग लेंगे।