लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया ने मेदनीनगर स्थित सैंडर्स तालाब के किनारे मछुआरों से भेंट किया। जहां उन्होंने यह पाया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा मछुआरों के आशियाना को उजाड़ दिया गया है। मौके पर भाकपा जिला सचिव तिवारी ने कहा कि भाजपा के पूर्व मेयर के द्वारा पूर्व में ही एक फर्जी व्यक्ति रामजी राम द्वारा पीआईएल हाईकोर्ट में दायर किया गया था। उसी के आधार पर इन्हें पूर्व में भी उजाड़ा गया था और आज पुनः इन पर कार्रवाई की गई ।

लेकिन तालाब के बगल में ही बड़े रसुरदार भाजपा के पूर्व मेयर के पति आनंद शंकर और अगल-बगल में भी कुछ अमीरों का घर उसी तालाब में अतिक्रमण के रूप में बना हुआ है लेकिन उसको उजाड़ने का प्रयास न तो जिला प्रशासन कर रही है और ना ही अंचलाधिकारी। इससे पहले अंचलाधिकारी मिश्रा ने जांच किया था और उसमें यह पाया कि आनंद शंकर का मकान और शोरूम तालाब में भी बना हुआ है उस पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा144 भी चला था। लेकिन उसको आनन-फानन में दरकिनार करके और उसको अतिक्रमण से बाहर कर दिया गया। जो कि नजायज है।

नगर निगम प्रशासन पहले गरीबों को बचाने का प्रयास करें। वहां पर सैकड़ों मछुआरों का इस तालाब से रोजी-रोटी चलता है। उनके घर परिवार का पेट पलता है। ऐसी परिस्थिति में बिना बसाए उजाड़ना न्याय उचित नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद यह मांग करती है कि उन मछुआरों को दुकान बनाकर उनको रोजी रोटी के लिए दुकान आवंटित किया जाए। बड़े लोगों द्वारा जो भिन्न-भिन्न तालाब शहर के अंदर अतिक्रमित किया गया है उसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि मेदनीनगर नगर निगम का जल स्रोत बरकरार रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *