लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पलामू में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 बाइक चोरों को पकड़ा है। वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 18 बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पलामू अभियान एसपी सह सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पलामू पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार, चतरा व पलामू के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर पांकी व मनिका थाना क्षेत्र में लाकर बेचने व खरीदने का कार्य जारी है।
जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार चोर सुनील विश्वकर्मा, मिनहाज अंसारी, मनदीप कुमार रवि और मंटू यादव को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सभी 18 बाइक की चोरी की है। वे इन सभी बाइक को बेचने की फिराक में हैं। ऋषभ गर्ग ने बताया कि चोरी का मुख्य सरगना गोल्डन अंसारी अभी फरार है। जल्द ही पुलिस जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।