लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: सोमवार को बीडीओ नंदजी राम के साथ दो युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भवनाथपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान सुबन राउत पिता स्व. बैजनाथ राउत बुका निवासी के रूप में हुई है। उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को भवनाथपुर बीडीओ के साथ भवनाथपुर बाजार में मारपीट की घटना घटी थी।
इस मामले में बीडीओ ने दो लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए भवनाथपुर से सुबन राउत नामक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुबन ने बताया कि पेंशन आदि को लेकर पूर्व से ही उसे बीडीओ से खुन्नस था। इसी कारण जाम हटाने के क्रम में बीडीओ के साथ मारपीट की थी।गिरफ्तार सुबन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।