लाइव पलामू न्यूज: देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसके चपेट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ गए हैं। इहकी जानकारी अधिकारियों ने दी। फिलहाल राजनाथ सिंह होम आइसोलेशन में हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। इस बाबत रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि वह आज दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।